वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
जल्लाद बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बाप को मौत के घाट उतार दिया। इस बात की खुलासा घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से हुआ। दुनिया के सामने सच्चाई बाहर लाने के लिए मृतक के भतीजा ने पुलिस का सहयोग दिया। फिलहाल, मृतक जगरूप सिंह के बेटे गुरइकबाल सिंह उर्फ मक्खन और उसकी पत्नी सुरिंदर कौर उर्फ छिंदर के खिलाफ कत्ल करके सुबूत मिटाने की कोशिश समेत अन्य आपराधिक धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों ही कथित अपराधी फरार बताए जा रहे है। सूत्रों से पता चला है कि वह विदेश भाग चुके हैं।
जानिए, क्या था पूरा मामला
दरअसल, मृतक ने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर रखा था। वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर बाप को प्रतिदिन पीटता था। यह बात मृतक के अपने कनाडा में रहने वाले भतीजे किरनबीर सिंह से फोन पर की थी। बताया जा रहा है कि मृतक का मृत्यु 2 दिसंबर को हो गई थी। किसी को सच्चाई का पता नहीं लगें, इससे पहले ही देह संस्कार कर दिया गया। मौत के खबर के उपरांत भतीजा वापस घर लौट आया।
कैसे आई सच्चाई बाहर
भतीजे ने जब अपने रिश्तेदार से पूछा तो उसने बताया कि मृतक के सिर पर खून निकल रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे उनका किसी ने कत्ल किया हों। लेकिन, दंपत्ति ने इस बात को छुपाने के लिए जल्दबाजी में देह संस्कार कर दिया। भतीजे ने घर पर लगें सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें साफ तौर पर पता लगा कि कैसे इन दोनों (पति-पत्नी) ने मिलकर ताया को मौत के घाट उतार दिया। पता चला कि मौत से पहले पत्नी तथा पति ने मृतक को धक्का मारा था, जिस कारण सिर जमीन को लगा तथा खून निकलने लगा। किसी डाक्टर नहीं दिखाया, बल्कि, रोने का ढोंग किया कि इनकी मृत्यु हो चुकी है।