BREAKING NEWS…..टल गया PUNJAB में बड़ा रेल हादसा……शायद जा सकती थी सैंकड़ों जिंदगियों की जान

TRAIN BURNING BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.LUDHIANA.

अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (19611) में लुधियाना से जालंधर आते समय गोराया-फगवाड़ा के बीच बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार 19611 (अप) लुधियाना से जालंधर जा रही थी तभी S4 कोच की ब्रेक जाम होने से कोच के नीचे आग लग गई। सूचना स्टेशन मास्टर मौली संदीप कुमार ने एसपीएल 81 को दी। इस दौरान रेड सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रोका गया और कोच में फायर सिलिंडर की मदद से ट्रेन के नीचे लगी आग को बुझाया गया। गनीमत रही कि हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ। काफी देर ट्रेन रोकेने के बाद रवाना की गई।

100% LikesVS
0% Dislikes