वरिष्ठ पत्रकार.जगराओं/लुधियाना।
जन्मदिन वाले दिन 2 बहनों का काफी बेरहमी से बलात्कार कर दिया। वारदात को इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि उन्हें चलने फिरने में मुश्किल हो रही है। इस सदमे की वजह से दोनों बहन अपना मानसिक संतुलन भी खो बैठी है। वारदात को अंजाम देने वालों ने गलत हरकत करने के साथ-साथ उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे डाली। किसी तरह से हिम्मत जुटाने के उपरांत दोनों बहनों ने अपनी मां से आपबीती के बारे बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसमें एक अपराधी नाबालिग बताया जा रहा है। दूसरे अपराधी की पहचान हरमन सिंह के तौर पर हुई। मामला, पंजाब के जिला लुधियाना के जगराओं का बताया जा रहा है। वारदात 19 दिसंबर को हुई। किसी की गिरफ्तारी के बारे पुलिस ने पुष्टि नहीं की।
क्या था पूरा मामला, जानें , इस खास रिपोर्ट में….?
पीड़ित महिला ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग 2 बेटियां सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। घटना पिछले साल 19 दिसंबर की है। उसी दिन उसकी छोटी बेटी का जन्मदिन था। स्कूल में छुट्टी के बाद जब वह घर आ रही थी तो दोनों आरोपी अपनी-अपनी बाइक पर उन्हें जन्मदिन का केक काटने के लिए पार्टी करने के बहाने गांव गोरसिया कादर बख्श के सुआ पुल के पास झाड़ियों में ले गए। दोनों आरोपियों ने केक काटने के बाद उसकी बेटियों के साथ जबरदस्ती की और उसके बाद धमकियां दी कि इस संबंधी किसी से कुछ मत कहना। आरोपी उन्हें गांव के नजदीक छोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस कर लेगी जल्द गिरफ्तार
उधर, केस की जांच पड़ताल करने वाली महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर 2 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। रेप की पुष्टि हो चुकी है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। किसी सूरत में इन कथित अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने में पुलिस पूरी मदद करेगी।