LUDHIANA–भाजपा के किस प्रत्याशी ने कर दिया बड़ा ऐलान………सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो का क्या है सच

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना। 

भाजपा प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने मतदान से कुछ दिन पहले बड़ा एलान किया है। बिट्टू ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर एलान किया कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वाघा बॉर्डर खोला जाएगा।
बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सिख भावनाओं का ख्याल रखते हुए करतारपुर कॉरिडोर खोला। ठीक उसी तरह अब केंद्र में दोबारा भाजपा सरकार आने पर व्यापार को बढ़ावा देने के मकसद से वाघा बॉर्डर खोला जाएगा। रवनीत बिट्टू ने लुधियाना विजन के लिए भी कई बड़े एलान किए हैं। उन्होंने लाइव आकर लुधियाना के लिए मेट्रो, इलेक्ट्रॉनिक बसें, ईएसआई अस्पताल व लेबर हाउसिंग खोलने की बात कही। बिट्टू ने कहा कि एक साल के भीतर लुधियाना में ये सभी योजनाएं लेकर आएंगे।

यह होगा रोड मैप  


एक रोड मैप तैयार किया जाएगा कि जहां पर एयरपोर्ट होगा वहीं ड्राईपोर्ट बनाया जाएगा, वहीं मेट्रो स्टेशन होगा और खासकर लेबर के लिए भी रिहायशी मकान बनेंगे। ताकि इंडस्ट्री लगातार तरक्की करें और लेबर को परेशानी न हो सकें। रवनीत बिट्टू ने कहा कि आज पंजाब के ये हाल हो गए हैं कि लुधियाना की सैकडों इंडस्ट्रीज यूपी, एमपी जैसे राज्यों में जा रही हैं। क्योंकि वहां भाजपा सरकार है। वहां इंडस्ट्री को कई रियायतें व छूट है। जहां इंडस्ट्री तरक्की कर रही है। उसी तरह पंजाब में भी नई नई इंडस्ट्रीज लाएंगे। जो इंडस्ट्रीज पंजाब से बाहर गई हैं उन्हें दोबारा से चालू कराया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes