वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
इस हादसे की तस्वीरों ने झकझोर कर दिखाया। सड़क हादसे में 3 युवकों की जिंदगियां छीन चुकी है। हादसा, पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं का बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मरने वाले सभी युवक धार्मिक मेला देख वापस बाइक सवार होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक की तेज गति होने की वजह से वृक्ष में जा टकराई। पुलिस ने शवों को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल, मरने वालों में किसी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। हादसा शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गांव रोडे में धार्मिक मेला चल रहा था। उस मेले में 3 युवक शामिल हुए। मेला देखने के उपरांत बाइक सवार 3 युवक रात 2 बजे के उपरांत चल दिए। कस्बा जगरांव हाईवे पर उनकी बाइक काफी तेज गति से चल रही थी। घना अंधेरे की वजह से बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा। बाइक सीधा वृक्ष में जा टकराई। मौके पर ही 3 युवकों ने दम तोड़ दिया। किसी वाहन चालक ने हादसे के बारे पुलिस को सूचित किया।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा काफी भयानक था। 3 युवकों की जान जा चुकी है। फिलहाल, किसी की पहचान नहीं हो पाई। तीनों के शव पास के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए गए। पता लगाया जा रहा है कि सभी कहां के रहने वाले है। जल्द परिजनों को इतलाह कर दी जाएगी।