वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
पेंट के शोरुम में भयावक आग लग गई। मामला, पंजाब के लुधियाना में स्थित शिंगार रोड का बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस हादसे से बाजार में भगदड़ मच गई है। आस-पास के दुकानदारों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही है। पता चला है कि आग पहली मंजिल पर लगी। आग की लपटें काफी दूरी से आसमान में नजर आ रही है। आस-पास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी। यह आग जीएस इंटरप्राइजेज के लगी है। लोगों ने इलाका पुलिस को भी सूचित कर दिया है। दुकानदारों में काफी सहम का माहौल है।
जानकारी देते हुए दुकानदार वीर सिंह ने कहा कि शोरुम की पहली मंजिल पर स्क्रेप पेंट रखा हुआ था। आग कैसे लगी अभी कुछ पता नहीं चला। फायर ब्रिगेड ने कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच गई हैं जांच अधिकारी नरदेव सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग को बुझाने में 5 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ। आर्थिक नुकसान काफी हो चुका है। फिलहाल, स्थिति काबू में है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया। उनकी जांच अब तक जारी है।