वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
पंजाब के लुधियाना में नेपाली मूल के व्यक्ति की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई है। उसे घायल अवस्था में लोग अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान किशन थापा नाम से हुई है। तो ग्यासपुरा पार्क के पास रहता था। किशन थापा शादीशुदा है लेकिन पत्नी से उसका विवाद है जिस कारण काफी समय से अकेला दोस्त समीर के साथ रहता है। वह समीर के साथ ग्यासपुरा नजदीक एक गली में से अपना बाइक लेने जा रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने उसे घेर लिया।
किशन थापा के दोस्त समीर ने बताया हत्या से करीब 2 घंटे पहले किशन का किसी युवक के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े की वजह क्या थी ये उसे भी नहीं पता। वह किशन के साथ जब गली में बाइक लेने गया तो वहां करीब 8 से 10 बाइकों पर 20 से 25 युवक पहले से मौजूद थे। उन लोगों ने अचानक से किशन को गालियां देनी शुरू कर दी। मैंने जब उन्हें रोका तो बदमाशों ने मुझे भी मेरा। बड़ी मुश्किल में भाग कर मैंने अपनी जान बचाई।
बदमाशों ने किशन को जमीन पर गिरा कर पिटा। हमलावरों में से एक युवक ने किशन के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिस कारण वह खून से लथपथ होकर सड़क के बीचो बीच गिर गया। बदमाशों के जाने के बाद उसने अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी और लोगों की मदद से किशन को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित किया।