PUNJAB ..ऐसे लूट को दिया अंजाम……. अब POLICE भी है हैरान

LOOT IMAGE BY SNE NEWS (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.KHANNA/LUDHIANA.

8 लाख रुपए चावल व्यापारी के कर्मचारी सेँ लूट लिए गए है। घायल कर्मचारी सड़क किनारे पड़ा था। लुटेरे ऑटो में सवार बताए जा रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

जानकारी के अनुसार, विशाल नामक चावल व्यापारी के पास हर्षप्रीत काम करता है। बरधालां स्थित एचडीएफसी बैंक में उनकी फर्म का खाता है। इस खाते में 8 लाख रुपए आए थे। यह रकम लेने के लिए हर्षप्रीत को मंडी गोबिंदगढ़ से बरधालां बाइक पर भेजा गया था। जब हर्षप्रीत रकम लेकर वापस बाइक पर जा रहा था तो ऑटो सवार 2 युवकों ने उसके सिर में हमला करके घायल कर दिया और नकदी वाला बैग लेकर फरार हो गए। घायल युवक को सिविल अस्पताल ले गए और बाद में पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द केस को ट्रेस कर लेने का पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes