वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
आम आदमी पार्टी से जुड़े एक सरपंच तथा पंच सहित कुल 16 के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि इन्होंने लूट पाट करने वाले गिरोह के एक सरगना को संरक्षण देने के साथ-साथ पुलिस टीम पर पिछले दिनों जानलेवा हमला किया था। मामला, पंजाब के जिला लुधियाना के अधीन एक गांव का है। फिलहाल, गिरोह का सरगना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि, सरपंच, पंच तथा अन्य गुनहगार फरार बताए जा रहे है। मामला, 17 जनवरी की देर रात का बताया जा रहा है।
क्या था मामला
लुधियाना में कार लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर मुख्य आरोपी ने सरपंच, पंच और अन्य गांव के लोगों संग मिलकर जानलेवा हमला कर दिया था। अब थाना हठूर पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच मनदीप सिंह, पंच पम्मा, सिमरजीत सिंह, हरजीत सिंह समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 17 जनवरी की देर रात गांव कमालपुरा की है। 14 जनवरी को कार लूट के सरगना सिमरजीत सिंह उर्फ निहंग के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
जानिए, कौन कौन घायल हुआ था
जब पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही थी, तब उसने सिमरजीत सिंह ने अचानक तलवार निकालकर एसआई तरसेम सिंह और एसएचओ हर्षवीर सिंह पर हमला कर दिया। दोनों अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान गांव के सरपंच, पंच और अन्य लोग डंडे व अन्य हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए और पुलिस टीम को घेर लिया।