वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
नशा तस्करी के मामले में झूठा फंसाने के आरोप में पंजाब पुलिस के 10 कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुई। मामला, राजस्थान के जोधपुर थाना से जुड़ा है।इनके खिलाफ अपहरण, वसूली करने के साथ-साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पंजाब पुलिस ने युवक को राजस्थान से काबू किया और उसकी गिरफ्तारी लुधियाना में दिखा दी। परिवार वालों ने सारे सबूत जुटाने के बाद मामला दर्ज करवा दिया। अब जोधपुर पुलिस किसी समय भी लुधियाना आ सकती है, जबकि लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस अपने साथियों के बचाव में जुट गई है।
जानिए, किन-किन के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
जोधपुर के झंवर निवासी भीखा राम की शिकायत पर जोधपुर पुलिस ने इंद्रजीत सिंह, एएसआई सुभेघ सिंह, मनिंदर सिंह, गुरपिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, बसंत लाल, धनवंत सिंह, हरप्रीत कौर, सतनाम सिंह, राजकुमार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह था पूरा मामला
शिकायतकर्ता भीखा राम ने बताया कि 6 मार्च को उसका बेटा मनवीर कोचिंग के लिए जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन बाद में उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि लुधियाना पुलिस ने उसे ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 2 किलो अफीम बरामद की है। लुधियाना पुलिस ने उसे डाबा रोड से गिरफ्तार करने का दावा किया है।
इतने लाख की मांगी फिरौती
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लुधियाना के पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे को झंवर इलाके से अगवा कर लिया और 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उन्होंने उसे मामले में फंसाने के लिए झूठे सबूत भी पेश किए। परिवार ने विभिन्न टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज हासिल की। इनमें मनवीर पुलिसकर्मियों के साथ कार में राजस्थान से पंजाब जाते हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिस की है अलग-अलग थयोरी
राजस्थन पुलिस का कहना है कि लुधियाना सिटी पुलिस ने जोधपुर निवासी एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया। उसके पास से 2 किलो अफीम बरामद होने का दावा कर उसे ड्रग तस्करी के झूठे मामले में फंसा दिया। इस मामले में एडीसीपी 2 देव सिंह ने बताया कि लुधियाना पुलिस ने भी मामला दर्ज किया हुआ है और जोधपुर पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। अभी तक जोधपुर पुलिस ने कमिश्नरेट पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है। दोनों मामलों की जांच के दौरान ही पता चल पाएगा कि कौन सहीं है और कौन गलत है। मामले की जांच की जा रही है।