PUNJAB–रेल हादसा……..पटरी से पलटी मालगाड़ी……हादसे का था मेन कारण….पता लगाने में जांच टीम जुटी 

BREAKING NEWS GRAPHIC TECH.

वरिष्ठ पत्रकार.फिल्लौर (लुधियाना)। 

पंजाब से अभी-अभी बहुत बड़ी खबर सामने आई। मामला, रेल विभाग के साथ जुड़ा है। पता चला है कि एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसा शुक्रवार की अल सुबह का बताया जा रहा है। हादसा फिल्लौर का है। किसी प्रकार से कोई जन क्षति नहीं हुई। फिरोजपुर मंडल से एक शीर्ष अधिकारियों की टीम जांच में जुट चुकी है। पता चला है कि इस हादसे को लेकर जांच टीम गठित करने का आदेश कर दिया गया। उसे 1 माह के भीतर-भीतर सारी रिपोर्ट पेश करनी होगी। फिलहाल, हादसे के बारे कोई खास कारण सामने नहीं आए। रेल यातायात कुछ समय के अवश्य प्रभावित हुआ, लेकिन, कुछ समय बाद सब कुछ ठीक ठाक हो गया। इस बात की पुष्टि, रेल विभाग की तरफ से की गई। 

दरअसल, क्या था पूरा मामला, जानें, इस खास रिपोर्ट में….?

फिल्लौर रेलवे स्टेशन के पास यार्ड से मेन लाइन अमृतसर नई दिल्ली रेल ट्रैक पर आते समय ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी पटरी से उतर गई।हादसा तब हुआ जब यह मालगाड़ी फिल्लौर से जालंधर की तरफ आने लगी थी। यार्ड में घटना से रेलगाड़ियां भी प्रभावित हुई। घटना के तुरंत बाद कंट्रोल पर मैसेज दिया गया और जालंधर से रेल रेस्क्यू मोबाइल वैन को भेजा गया। इसके साथ ही कई अधिकारियों के साथ-साथ टीम भी मौके पर मुस्तैद हो गई। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रैक क्लीयर किया गया।

100% LikesVS
0% Dislikes