वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
एक ज्वेलर की दुकान में अचानक छोटा गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से बहुत बड़ा धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। शीशे तथा समान एकदम तबाह हो चुका है। धामाका की आवाज 2 किलोमीटर क्षेत्र तक सुनाई दी गई। प्रशासन तथा पुलिस की अलग-अलग टीम मौके पर पहुंच गई। धमाका शनिवार की देर सायं का बताया जा रहा है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला, पंजाब के शहर लुधियाना से जुड़ा है।
जानकारी देते हुए प्रदीप ज्वेलर्स के मालिक प्रदीप सिंह ने कहा कि मेरा बेटा गुरसेवक सिंह दुकान पर हादसे के समय मौजूद था। किसी जेवर को वह टांका लगा रहा था कि अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। धमाका होने के कारण दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग़नीमत रही कि गुरसेवक सिंह का बचाव हो गया। हादसे के समय गुरसेवक दुकान में अकेला ही था। दुकान में एक बड़ा सिलेंडर भी था लेकिन समय रहते उसे बाहर निकाल लिया गया था। पड़ोसी गुरमेल सिंह ने कहा मैं खुद धमाके से डर गया। मेरी अपनी दुकान का सामान कांपने लगा। दुकानदार गुरसेवक के मामूली चोट आई है।