वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
एक नेपाली नौकर ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी नौकर ने अपने साथियों के साथ कारोबारी के घर पर डाका डाल दिया। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब कारोबारी परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए थे। जब वह आधी रात घर लौटे तो घर का नजारा देख हैरान परेशान हो गए।
घरेलू कामकाज के लिए नौकरी पर रखे नेपाली नौकर ने कारोबारी के घर पर हाथ साफ कर दिया था। आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिल घर से 8 लाख रुपये की नकदी के साथ साथ 45 तोले सोने के जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। आरोपी ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब उधम सिंह नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी पारुल जैन और उनका परिवार किसी परिवारिक समारोह में गए हुए थे। जब वह घर लौटे तो नौकर गायब था और कमरे का ताला टूटा हुआ था। जब पारुल जैन अंदर गए तो जेवर और नकदी गायब थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने आस-पास जांच की तो सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में डिविजन आठ पुलिस ने पारुल जैन की शिकायत पर नेपाली नौकर सन्नी और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
पारुल जैन ने शिकायत में बताया कि दो दिन पहले उनकी बहन का जन्मदिन था और वह अपने परिवार के साथ बहन के जन्मदिन के लिए गए थे। घर में नेपाली नौकर अकेला था। इसी दौरान उसके तीन साथी आए और उन्होंने अंदर दाखिल होकर उनके माता पिता के कमरे का ताला तोड़ दिया। अंदर से आठ लाख रुपये की नकदी और 45 तोले सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। देर रात को पारुल जैन परिवार के साथ घर लौटे तो घर का गेट खुला था। माता पिता के कमरे का ताला टूटा हुआ था। नकदी और जेवरात गायब थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि सन्नी के साथ साथ तीन अन्य लोग भी थे जो चोरी कर फरार हो रहे थे। जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है।