SUICIDE….सरकारी सिस्टम की हार से खफा पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने उठाया खौफनाक कदम

DEAD BODY SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार. जगराओं (लुधियाना)। 

पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय पूर्व इंटरनेशनल कबड्‌डी खिलाड़ी का शव निरंकारी भवन सिधवां बेट से किशनपुरा कला रोड पर एक पेड़ से लटकता मिला। मृतक की पहचान 50 साल के अवतार सिंह उर्फ शंटी किशनपुरिया निवासी किशनपुरा के रूप में हुई। सूचना मिलते ही गांव किशनपुरा के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। जिसका रविवार को पोस्टमार्टम कर आगे की जांच की जाएगी।


जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एसआई राजवरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है। कोई नौकरी ना मिलने और सरकारी सिस्टम से हारने के बाद वह धीरे-धीरे नशे की दलदल में फंसता गया। जिसके बाद उसने कबड्डी छोड़कर घरेलू कामकाज करने लगा। मृतक की शादी हो चुकी है और उसके 2 बेटे हैं।


…यह रही असल वजह


उन्होंने बताया कि आज मृतक मोबाइल पर घर पर बैठा गाने सुन रहा था। इसी दौरान मृतक की मां ने उसे गाने सुनने की की जगह गुरु वाणी और भगवान का नाम लेने को कहा। जिसके बाद वह घर से निकल गया। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही परिजनो को उसकी मौत की खबर मिल गई। मृतक ने पेड़ से रस्सी बांधकर अपने आप को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

100% LikesVS
0% Dislikes