सुधीर सूरी हत्याकांड में बड़ी जानकारी आई सामने……हत्या से पहले हत्यारा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल से की थी मुलाकात, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा..चंडीगढ़।

एक बात तो साफ हो चुकी है कि हिंदू टकसाली दिवंगत नेता सुधीर सूरी की हत्या खालिस्तानी विचारधारा रखने वाली संदीप सिंह ने ही की थी। उसका वारिस दे पंजाब के संरक्षक एवं खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह के साथ मुलाकात करने की एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अमृतपाल सिंह, एक सिख व्यक्ति के साथ बच्चे को गोद में उठाए सूरी का हत्यारा संदीप सिंह था। पता चला है कि पुलिस ने इस वीडियो को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी।  फिलहाल, पुलिस ने हत्यारे के खालिस्तानी कनेक्शन के बारे अभी तक कोई पुष्टि नहीं की। लेकिन, इस वीडियो ने कहीं न कहीं खालिस्तानियों का सुधीर सूरी की मौत के पीछे हाथ होने का सबूत तो जरुर दे दिया हैं। अब देखना होगा कि पुलिस किस एंगल के साथ अपनी अगली जांच प्रक्रिया को बढ़ाती हैं। 

गत दिवस हिंदू टकसाली नेता सुधीर सूरी की हत्या काफी बेरहम तरीके से कर दी गई थी। पकड़ा गया हत्यारे की छानबीन शुरु हुई तो उसके जहां खालिस्तान गतिविधियों से जुड़ी कई प्रकार की सामग्री हासिल हुई थी। कई पोस्टर तथा कार में अमृतपाल सिंह की स्टीकर लगे होने के प्रमाण सामने आए थे। पुलिस ने इस एंगल की तरफ भी अपनी जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है, जबकि, इसके बारे अभी तक पुलिस किसी प्रकार से निष्कर्ष तक नहीं पहुंची हैं। 

कपड़े की दुकान करता है हत्यारा

पता चला है कि हत्यारा संदीप सिंह कपड़े की दुकान करता हैं। डेढ़ वर्ष पहले गोपाल मंदिर के पास दुकान खोली थी। किसी दुकानदार के साथ उसका कोई खास मेलजोल नहीं था। पुरानी कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया हैं। खालिस्तानी विचारधारा से जुड़ा होने के सबूत सामने आ रहे हैं। हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल लाइसेंसी थी।

कुछ दिन पहले छका था अमृत

पता चला है कि संदीप सिंह उर्फ शैडी ने श्री हरमंदिर साहिब से अमृत छका था। वह अमृतपाल सिंह की विचारधारा से काफी प्रभावित हुआ था। किसी जानकार की मदद से वह अमृतपाल सिंह से मुलाकात करने कुछ दिन पहले पहुंचा था। मुलाकात करने की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो में संदीप सिंह ने अपने छोटे बच्चे को गोद में उठा रखा था। 

100% LikesVS
0% Dislikes