बटाला ब्रेकिंग——पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चलाई गोलियां, बटाला से अमृतसर रेफर

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.बटाला (गुरदासपुर)। 

यहां पर गोलियां चलानी आम बात हो चुकी हैं। कानून व्यवस्था एकदम चरमरा गई । एक युवक को जान से मारने के इरादे से गोलियां चला दी गई। झगड़ा गुर्जर समुदाय के दो लोगों की पुरानी रंजिश का बताया जा रहा हैं। वारदात, रविवार की देर रात्रि की बताई जा रही हैं। गोली से घायल को सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत अमृतसर रेफर कर दिया गया। घायल के बयान पर पुलिस ने अगली कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी। 

घायल फरीद निवासी गांव मड़ियांवाल के भाई नूरदीन ने बताया कि वह रविवार की देर रात को अपने रिश्तेदारों से मिलकर एक कार पर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बटाला-जालंधर रोड बाईपास के पास हंसली नाले के नजदीक पहुंचे तो रास्ते में ही उनकी कार को कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने रोक लिया और बहसबाजी करने लगे।  रंजिश में ही उन पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में फरीद को दो गोलियां लगी हैं।


आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

थाना सिविल लाइन बटाला के एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल फरीद बयान देने की स्थिति में नहीं है। मगर, पुलिस ने अमृतसर जाकर घायल फरीद के भाई के बयान ले लिए हैं। बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes