तरनतारन ब्रेकिंग——आधा घंटा चली गैंगस्टर-पुलिस के बीच मुठभेड़, 2 पकड़े, 4 फरार, दहशत का माहौल, पुलिस छावनी में तब्दील गांव संघा

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन। 

यहां पर गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए दो गैंगस्टर पकड़ लिए, जबकि, 4 साथी फरार हो गए। उनके कब्जे से 2 पिस्टल एवं 14 जिंदा रौंद भी बरामद किए गए। घटनाक्रम, जिला तरनतारन के गांव संघा में सोमवार की देर सायं की बताई जा रही हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। कथित अपराधियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया। अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत ली जा सकती हैं। पता चला है कि दर्जन भर से ऊपर गोलियां चली। 

अधिक जानकारी देते एसीपी (डी) विशालजीत सिंह ने बताया की कि उनकी टीम को एक इनपुट मिली थी कि गांव संघा में कुछ गैंगस्टर छिपे हुए हैं। थाना सदर एसएचओ गुरचरण सिंह की टीम उक्त स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देख कर गैंगस्टरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। 2 गैंगस्टर हैप्पी बाबा निवासी गांव अलादीन पुर, अजय, राजा एवं मनजीत मनी मौके से फरार हो गए, जबकि दो गैंगस्टर  गुरदीप सिंह उर्फ प्रिंस निवासी कक्का कंडिआला और चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर निवासी गांव संघा को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से दो पिस्टल (0.32 बोर), 14 जिंदा राउंड बरामद किए। 

पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस विभाग के सूत्रों से पता चला है कि कथित अपराधियों के खिलाफ पूर्व कई मामले दर्ज हैं। इनके कई गैंगस्टरों के साथ संबंध होने की बात भी सामने आई। किस घटना को अंजाम देने आए थे, इस बारे अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार से कोई पुष्टि नहीं की। हथियार लाइसेंसी या फिर अवैध है, इस बारे पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस दावा कर रही है कि फरार साथियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमों को रवाना कर दिया गया। उम्मीद जताई की कि किसी वक्त भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes