एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त आईपीएस जसकरण भी शायद कानून व्यवस्था को बहाल रखने में अब तक सफल साबित नहीं हो रहे हैं। गोली चलना, झगड़े, लूटपाट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला , क्षेत्र की नशे की मंडी के नाम से विख्यात मकबूलपुरा का सामने आया। गुरुवार की देर रात्रि एक छात्र को दर्जनभर से अधिक हमलावरों ने बुरी तरह से पीट दिया। इतना ही नहीं, उस पर गोलियां बरसाने की बात भी सामने आई। गनीमत रहा कि छात्र को गोली तो नहीं लगी, जबकि तेज हथियारों से उसे बुरी तरह से घायल कर दिया गया। घटनाक्रम की तस्वीर शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई।
मामला पुलिस प्रशासन के पास पहुंचा तो वह हरकत में आ गई। संबंधित थाना की पुलिस से पुलिस आयुक्त ने जवाब मांग लिया तथा त्वरित कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए। अस्पताल में उपचाराधीन छात्र रमनदीप के बयान पर पुलिस ने कुछ के खिलाफ मामला तो दर्ज कर दिया, जबकि किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं की गई। पता चला है कि वीडियो में हमलावरों की पुलिस ने पहचान भी कर ली। हमलावर भी छात्र बताए जा रहे हैं। कथित अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस इनके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
दवा लेने गया था, रास्ते में किया हमला
घायल की मां हरजिंदर कौर ने बताया कि देर रात्रि बेटा रमणदीप बाजार में स्थित एक दवा की दुकान में दवा लेने गया। रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसे रोक लिया। पूर्व में उसके साथ गाली-गलौज किया। फिर बाद में तेजधार हथियारों से हमला किया। इतना ही नहीं, हमलावरों में किसी ने गोलियां भी बरसा दी। बड़ी मुश्किल से बेटे ने अपनी जान बचाई। कोई भी बेटे की जान बचाने नहीं पहुंचा। किसी ने घटनाक्रम की वीडियो बना ली। बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।
…..शायद न होती इतनी बड़ी घटना, स्थानीय पुलिस भी है सवालों के घेरे में
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला के दौरान किसी ने पुलिस को भी घटनाक्रम के बारे सूचित किया था। लेकिन, लंबे समय तक पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची। कई बार संबंधित थाना की पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ाने का बोला जा चुका हैं। लेकिन, पुलिस कुछ नहीं करती हैं। देर रात्रि भी अगर पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची जाती तो शायद इतनी बड़ी घटना को टाला जा सकता था। लेकिन, ऐसा नहीं संभव हो पाया। इस घटनाक्रम के उपरांत संबंधित थाना की पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई। इलाका वासियों ने सीएम भगवंत मान तथा डीजी पंजाब पुलिस से मांग कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पर भी कड़ा संज्ञान लिया जाए, ताकि भविष्य में फिर से इस प्रकार की घटना न हो सकें।
मामला दर्ज कर लिया गया
संबंधित थाना की पुलिस ने जानकारी दी कि कुछ हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। हर पहलू पर जांच-पड़ताल पर चल रही हैं। पुलिस के हाथ लगी वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान हुई। किसी के गिरफ्तारी की पुलिस ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की। घटनाक्रम स्थल पर देर से पहुंचने के पूछे सवाल पर कहा कि उनकी टीम जांच कर रही हैं।