एसएनई नेटवर्क.जालंधर।
यहां पर कार खड़ा करने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। 2 को गोली लग गई। बाउंसर की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि, गंभीर रुप से घायल महिला को तत्काल अस्पताल भर्ती किया गया। मामला पंजाब के जिला जालंधर में स्थित रामामंडी की घटना बताई जा रही हैं। घटनाक्रम सोमवार की देर रात्रि को हुआ। सूचना पाने पर पुलिस के बड़े अधिकारियों सहित थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी। किसी के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुलिस ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
जानकारी के मुताबिक,गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े दौरान उक्त घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। वहीं इस घटना में घायल बाउंसर बलजिंदर की गोली लगने से मौत हो गई है। बता दें कि जेसी रिसोर्ट के पीछे सतनाम नगर में कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। हमलावरों ने महिला व बाउंसर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिस कारण महिला व बाउंसर बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाउंसर की इस हादसे में मौत हो गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है और घटना की छानबीन जारी है।