बड़ी खबर—लारेंस बिश्नोई के खास साथी की गोलियां मार की बेरहमी से हत्या, घटना क्रम की वीडियो वायरल

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.जालंधर। 

कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के काफी करीबी साथी सोनू बाउंसर पर एक युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। गोलियां लगने से सोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटनाक्रम , पंजाब के जालंधर शहर के सतनामपुरा (गुरुनानकपुरा) की बताई जा रही हैं। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जबकि, इस गोलीकांड में एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। 

जेल में था बिश्नोई का खास साथी
जेल में भी वह लॉरेंस के साथ रह चुका है। इस वजह से अब लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि वह सोनू की मौत का बदला जरूर लेंगे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपी रविंदर सिंह उर्फ सोनू रुड़कां पर गोली चला रहा है।

50% LikesVS
50% Dislikes