गुरदासपुर ब्रेकिंग….. आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेसी विधायक पहाड़ा विजिलेंस की रडार पर……पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता कभी भी

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर। 

पंजाब की सत्ता में जब से आम आदमी पार्टी आई, तब से भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ब्यूरो काफी सतर्क हो चुके हैं।  किसी भी भ्रष्टाचार में लिप्त नेता, बड़े-बड़े सरकारी बाबू को पकड़ कर, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे धकेला जा रहा हैं। ताजा, मामला गुरदासपुर की कांग्रेस की राजनीति से सामने आया हैं। विजिलेंस ब्यूरो के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इस बात का दावा किया कि यहां के स्थानीय विधायक पहाड़ा को कभी भी आय से अधिक संपत्ति को लेकर कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सूत्र, इस बात का भी दावा कर रहे है कि विधायक को 5 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुला भी लिया गया हैं। उधर, पहाड़ा ने मीडिया के समक्ष अभी कोई भी प्रतिक्रिया , इस मामले को लेकर नहीं दी। फिलहाल. राजनीति गलियारे में शनिवार को इस विषय में काफी चर्चा रही।  

जिला गुरदासपुर के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा हैं। वह काफी तेज-तर्रार नेता हैं। कई बार वर्तमान की आप सरकार को घेर चुके हैं। इतना ही नहीं, लोगों को न्याय दिलाने के लिए वह सरकार के खिलाफ सड़क तक धरना दे चुके हैं। लेकिन, इस बार वह खुद विजिलेंस की रडार पर आ चुके हैं। चर्चा का बाजार गर्म है कि उन पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर विजिलेंस ने नोटिस भेजा है तथा सोमवार 5 दिसंबर को पेश होने के लिए बोला गया। 

गौरतलब है कि कुछ माह पहले इस बात की अफवाह चली थी कि पहाड़ा के रिश्तेदारों के खाता में पहाड़ा के आय से अधिक पैसा को ट्रांसफर किया गया। इस मामले में विजिलेंस ने पुख्ता सबूत भी हासिल किए थे। लेकिन, कुछ समय के लिए यह मुद्दा ठंडे-बस्ते में पड़ गया। 

जबकि, इस बार विधायक पहाड़ा की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि विजिलेंस ने पूरी तैयारी के साथ अपना होमवर्क जो पूरा किया हैं। उनके खिलाफ काफी सबूत हासिल किए।  इसलिए, उन्हें विजिलेंस पूछताछ के लिए बुलाने जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि इस मामले को लेकर राजनीति में कौन सा नया भूचाल आता हैं। इतना जरुर है कि अब आप को कांग्रेस के विरुद्ध बोलने का अवसर मिल चुका हैं।

वायरल हुआ था पत्र

कुछ समय पूर्व विजिलेंस का एक पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। उस पत्र में विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के सबूत होने का विवरण किया था। लेकिन, इस मामले की अधिक चर्चा होने के उपरांत, कुछ समय के लिए जांच प्रक्रिया को ठंडे-बस्ते में डाल दिया गया। अब फिर से पहाड़ा के खिलाफ विजिलेंस ने कार्रवाई को लेकर अपनी प्रक्रिया को बढ़ा दिया हैं।   

100% LikesVS
0% Dislikes