वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।
पंजाब पुलिस के एक उप-कप्तान विधायक को सैल्यूट मारने के मामले में काफी चर्चित हो गए। मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर के साथ जुड़ा हैं। उप-कप्तान पर आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र गुरदासपुर के कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा को विजिलेंस जांच दौरान , उन्हें यहां के डीएसपी ने सैल्यूट मार दिया। सोशल मीडिया में यह तस्वीरें बुधवार को खूब वायरल हुई। मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों को सामने आने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि विधायक को सैल्यूट मारने वाला जांच का हिस्सा नहीं है तथा यह एक प्रकार से प्रोटोकॉल का हिस्सा है।
पहाड़ा से हुई 8 घंटा पूछताछआय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस दफ्तर में गुरदासपुर के कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा मंगलवार को पेश हुए। अमृतसर रेंज के एसएसपी वरिंदर सिंह भी विशेष तौर पर गुरदासपुर पहुंचे। सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक करीब आठ घंटे पहाड़ा से पूछताछ चली।
संपत्ति खरीद मामले में विधायक से मांगे दस्तावेज
विजिलेंस ने कई जायदादों की खरीद संबंधी विधायक से दस्तावेज मांगे। अब सात दिन बाद वह दोबारा विजिलेंस के सामने पेश होंगे। विजिलेंस ने विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, भाई एवं मौजूदा नगर परिषद प्रधान बलजीत सिंह पाहड़ा, पिता गुरमीत सिंह पाहड़ा एवं चचेरे भाई एवं जगबीर सिंह जग्गी को पूछताछ के लिए बुलाया था। पाहड़ा एवं उनके परिवार की खातों की जांच संबंधी एक पत्र वायरल होने पर यह बात तय थी कि विधायक पाहड़ा विजिलेंस के निशाने पर हैं।
पाहड़ा बोले- हर जांच के लिए हूं तैयार
विजिलेंस दफ्तर से बाहर आने पर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने कहा कि वह हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। वह जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे और क्लीन चिट लेंगे।