बड़ी खबर…पंजाब की सरहद ममदोट से मिली 14 करोड़ की हेरोइन-भारी मात्रा में विदेशी निर्मित हथियारों की खेप…तस्कर पाक भागने में कामयाब

एसएनई नेटवर्क.फिरोजपुर।

ममदोट सरहद पर पाक तस्करों की हलचल पाए जाने पर बीएसएफ ने गुरुवार सर्च अभियान चलाया। इस दौरान बीएसएफ को 2 नीले रंग के बैग मिले हैं, इनमें 8 पैकेट हेरोइन (लगभग 14 करोड़ की हेरोइन), एक पिस्टल, एक मैगजीन व 6 कारतूस बरामद हुए हैं। यह घटना बीएसएफ की बीओपी दोना तेलू मल के पास घटी है। बताया जा रहा है कि सभी हथियार विदेशी निर्मित हैं। पंजाब में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने की।


बीएसएफ बटालियन-136  के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार रात्रि के समय घनी धुंध में फेंसिंग के साथ-साथ बीएसएफ जवान गश्त कर रहे थे, उन्होंने पाक की तरफ तस्करों की गतिविधियां देखी। गुरुवार सुबह चेकिंग के दौरान बीएसएफ जवानों को आईबी ट्रैक पर पाक की तरफ किसी व्यक्ति के आने के पांव के निशान देखे गए।

उसके बाद बीएसएफ की ओर से सर्च अभियान चलाया गया। बीओपी दोना तेलु मल के नजदीक बीएसएफ को प्लास्टिक के नीले रंग के दो बैग मिले। इनमें हेरोइन के आठ पैकेट थे, उक्त पैकेटों में दो किलो 616 ग्राम हेरोइन थी। इसके अलावा एक पिस्तौल, एक मैगजीन व छह कारतूस भी बरामद हुए हैं। धुंध के दिनों में सरहद पर दोनों देशों की तरफ से तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes