बेवफा निकली प्रेमिका…पैसे के लिए करती थी प्रेमी को ब्लैकमेल….परेशान होकर प्रेमी ने कर ली आत्महत्या

एसएनई नेटवर्क.पटियाला। 

पंजाब के पटियाला जिले के गांव गोविंदपुरा पैद के रहने वाले युवक ने प्रेमिका से परेशान होकर आत्महत्या करने कर ली है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। खास बात यह है कि आरोपी महिला मृतक के साले की पत्नी थी जिससे संबंध बनने के बाद दोनों साथ में रहने लगे थे। मृतक की पहचान मलकीत सिंह के तौर पर हुई है।


मृतक के पिता राजवीर सिंह ने पुलिस के पास बयान दिया है कि उसके लड़के के अपने ही साले की पत्नी बलजिंदर कौर के साथ संबंध थे। जब मलकीत सिंह की पत्नी को इस बारे में पता लगा तो दोनों में काफी तकरार हुई। बाद में साल 2017 में दोनों में तलाक भी हो गया। इसके बाद मलकीत सिंह ने अपना सब कुछ बेचकर आरोपी बलजिंदर कौर को पैसे दे दिए।

धमकी देती थी फंसा दूंगी झूठे केस में
मलकीत सिंह इन दिनों दिहाड़ी करता था लेकिन बलजिंदर कौर उसे और पैसे देने के लिए परेशान करती रहती थी और झूठा केस बनाकर फंसाने की धमकी भी देती थी। इसके चलते मलकीत सिंह काफी परेशान रहने लगा था। मानसिक परेशानी के चलते ही मलकीत सिंह ने कोई जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी महिला को नामजद कर लिया है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

100% LikesVS
0% Dislikes