एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पंजाब के अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में अपनी पत्नी के साथ नतमस्तक हुए। सीएम सोरेन ने सभी के कल्याण की कामना की। श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह व सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह ने श्री हरिमंदिर साहिब का स्वर्ण मॉडल भेंट कर सम्मानित किया।
धार्मिक पुस्तकें भेंट की
मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी को धार्मिक पुस्तकें भी भेंट की गईं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर अपार खुशी मिली है। जब वे दिल्ली में रहते थे तो गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में मत्था टेकने जाया करते थे। बुधवार को किसी निजी कारण से अमृतसर आए हैं और यह हो ही नहीं सकता कि वह पवित्र स्थान श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए न आएं।
कहा–माथा आत्मिक व मानसिक शांति मिली
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर उनको आत्मिक व मानसिक शांति मिली है। एक सवाल के जवाब में सोरेन ने कहा कि वह सिर्फ गुरु घर में नतमस्तक होने के लिए आए हैं यहां किसी भी तरह की राजनीतिक बात नहीं करेंगे।