सलाम बीएसएफ…….पाक की नापाक करतूत को करार जवाब………..1 चाइना मेड ड्रोन मार गिराया………….15 करोड़ की हेरोइन बरामद

नितिन धवन.विजय शर्मा.गुरदासपुर।

देश वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल जवानों (बीएसएफ) को ठोक कर सलाम करता हैं, क्योंकि, प्रत्येक समय उसकी बहादुर टीम पाकिस्तान के नापाक करतूतों को करार जवाब देती हैं। ताजा मामला भारत-पाकिस्तान सीमांत क्षेत्र पंजाब के जिला गुरदासपुर से जुड़ा हैं। वहां की बहादुर सीमा सुरक्षा बल की टीम ने एक बार फिर से पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए चाइना मेड ड्रोन को मार गिराया। तलाशी के दौरान लगभग तीन किलोग्राम हेरोइन (अंतरराष्ट्रीय मार्केट मूल्य 15 करोड़ रुपए) की बरामद कर ली गई। इस बात की जानकारी, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने दी। 

अधिक जानकारी देते, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्यकालीन रात्रि सीमा सुरक्षा बल की टीम सीमांत क्षेत्र में गश्त दे रही थी। पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसा । टीम एकदम सतर्क हो गई। टीम ने रोशनी बम तथा फायरिंग की। ड्रोन को तत्काल मार गिराया। अंधेरा अधिक होने की वजह से तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। इस बात की जानकारी टीम ने अपने बड़े अधिकारियों को दी। 

रविवार सुबह सीमा सुरक्षा बल तथा संबंधित थाना की विशेष पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान सरहद के पास चलाया। सुबह के 10 बजे करीब टीम को एक संदिग्ध चीज खेत में दिखाई दी। पास जाकर देखा तो चाइना मेड ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में था। उसके भीतर एक बड़ा बैग था। तलाशी लेने पर एक बड़े पैकेट में चार अन्य पैकेट मिले। जांच करने के उपरांत पाया गया कि इन सभी में हेरोइन थी। तोल के बाद, उसका वजन लगभग 3 किलोग्राम के करीब पाया गया। अंतरराष्ट्रीय मार्केट के मुताबिक, कुल कीमत 15 करोड़ आंकी जा रही हैं। कब्जे में लेकर गहनता से जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी हैं। 

बड़ा हमला कराने की फिराक में आईएसआई

पिछले दिनों , केंद्रीय गृह-मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी करके कहा था कि पड़ोसी देश की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) पंजाब में दहशत फैलाने के इरादे से बड़े हमले को अंजाम दे सकती हैं। डीजीपी पंजाब ने पूरे पंजाब की पुलिस तथा सीआईडी विभाग को सतर्क कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर विशेष पुलिस दल तैनात किए गए। इसके अलावा , पुलिस ने कई संपर्क नंबर जारी कर जनता से अपील की कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दें, तो तत्काल पुलिस के साथ संपर्क किया जाए। 

100% LikesVS
0% Dislikes