एसएनई नेटवर्क.फाजिल्का।
बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सोमवार को फाजिल्का के गांव कावांवाली के पास पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। एसएसपी फाजिल्का अवनीत कौर ने बताया कि यह ड्रोन किसी खराबी के कारण जमीन पर आ गिरा है। अभी तक पाकिस्तान के ड्रोन के अलावा उन्हें हेरोइन की कोई खेप नहीं मिली है। यह ड्रोन बॉर्डर से 2 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र से बरामद हुआ है। जांच की जा रही है कि यह ड्रोन कोई खेप तो नहीं फेंकने जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान कुछ समय से पंजाब में स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के माध्यम से देश विरोधी हरकतों को अंजाम दे रहा हैं। इसी क्रम के तहत फाजिल्का में स्थित भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान ड्रोन घुस आया। ड्रोन भारतीय क्षेत्र के 2 किलोमीटर क्षेत्र में उपस्थित रहा। सीमा सुरक्षा बल टीम ने फायरिंग भी की। लेकिन, इस बारे बीएसएफ ने कोई पुष्टि नहीं की। रात का अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। बताया जा रहा है कि ड्रोन के घुसने का समय रविवार-सोमवार की मध्यकालीन रात्रि 2 बजे था।
सोमवार सुबह बीएसएफ तथा स्थानीय पुलिस ने सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। दोपहर के समय संयुक्त टीम को एक ड्रोन हासिल हुआ। सूत्रों से पता चला है कि ड्रोन चाइना मेड था। किसी प्रकार से कोई मादक पदार्थ खेप हासिल नहीं हुई। टीम ने इतना जरूर कहा कि तलाशी अभियान जारी है कुछ भी सामने आता है तो उस बारे जानकारी को साझा किया जाएगा।