गुरदासपुर न्यूज़…..नाखुश दिखा पुलिस की कार्यप्रणाली से मृतक एनआरआई प्रदीप का परिवार…..पीट पीटकर की गई थी बेरहमी से हत्या……बस कसूर इतना था कि अश्लील गीत चलाने से अपराधियों को रोका

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।  

एनआरआई प्रदीप सिंह की पीट पीट कर हत्या की गई थी। इस बात का खुलासा एक वायरल वीडियो में हुआ। वीडियो में दिख रही तस्वीरों से साफ स्पष्ट हो रहा है कि कैसे एनआरआई को बीच सड़क में बुरी तरह से पीटा जा रहा हैं। यह बात सामने भी आई कि एनआरआई के शरीर में तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे। अधिक घाव तथा रक्त का बहाव ज्यादा होने से एनआरआई की मृत्यु हुई थी। उधर, पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कथित अपराधियों को पकड़ लिया। वहीं परिवार, रोपड़ पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाखुश दिखाई दे रहा हैं। 


एनआरआई का परिवार सेना में


प्रदीप सिंह आर्मी परिवार से था। उसके पिता गुरबख्श सिंह इंडियन आर्मी में कैप्टन हैं और इसी वर्ष मई में उनकी रिटायरमेंट होनी है। वहीं उसके ताया गुरदयाल सिंह हाल ही में आर्मी से हवलदार की पोस्ट से रिटायर हुए हैं।


इंसाफ की मांग की


प्रदीप की मौत के बाद उसके परिवार का बुरा हाल है। मृतक की मां ने सरकार से इंसाफ की मांग की है। परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक वह प्रदीप का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।


29 अगस्त को आया था विदेश से प्रदीप


प्रदीप सिंह के चाचा गुरदियाल सिंह ने बताया कि प्रदीप 29 अगस्त को कनाडा से वापस आया था। वह जालंधर में कोर्स कर रहा था। वहीं उसके ताया ने बताया कि 6 मार्च की रात को प्रदीप तख्त श्री पटना साहिब के दर्शनों के लिए गया था तथा उसके बाद होला मोहल्ला देखने के लिए श्री आनंदपुर साहिब चला गया। वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से अश्लील गाने बजाए जा रहे थे। जब प्रदीप ने उक्त नौजवानों को हंगामा करने और गाने बजाने से रोका तो उन्होंने प्रदीप की काफी पिटाई की तथा उसके शरीर में तेजधार हथियारों से वार किए। उसे जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। ताया ने कहा कि हमने प्रदीप को अकेले जाने से रोका था लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।


एसएसपी के दिए बयान को जानें, इस रिपोर्ट में…..?
गुरदासपुर के एसएसपी हरीश दयामा ने बताया कि यह मामला रोपड़ में है। लेकिन उनके ध्यान में आया है कि पुलिस की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट हो गया है और शव को लेने के लिए रोपड़ गया है। पुलिस की ओर से कुछ आरोपियों को पकड़ भी लिया गया है तथा कईयों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।

67% LikesVS
33% Dislikes