अमृतसर न्यूज़…नहीं सुधरा पाकिस्तान…….इस बार अमृतसर भारत-पाक सीमा से बरामद हुई 15 करोड़ की हेरोइन

पवन कुमार.अमृतसर। 

शनिवार तड़के अमृतसर जिला के सीमांत गांव धनोए कलां के इलाके से हेरोइन बरामद की है।  खेत से पकड़ी इस हेरोइन का वजन 3 किलो 055 ग्राम पाया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट कीमत 15 करोड़ से ऊपर आंकी जा रही हैं। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शीर्ष अधिकारी ने की।


अधिक जानकारी विस्तारपूर्वक देते बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर सेक्टर में जवान लगातार बॉर्डर पर गश्त कर रहे हैं। धनोए कलां गांव इलाका में गश्त कर रही बीएसएफ की टुकड़ी ने 11 मार्च की तड़के करीब 3.12 बजे पाकिस्तान की तरफ से उड़ते हुए किसी ड्रोन को देखा, जो भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा था। भारतीय क्षेत्र में धनोए कलां गांव तक पहुंचने पर जवानों ने इस ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग की।


गुलाबी रंग के लिफाफे में पड़ी थी होरेईन


बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान शनिवार सुबह अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ इलाके में की गई सर्च के दौरान खेत में पड़े गुलाबी रंग के एक बड़े लिफाफे को बरामद किया, जिसे काले रंग की डोरी के साथ बांधा गया था। खोलने पर इसके अंदर से पारदर्शी प्लास्टिक के तीन पैकेट मिले, जिनके अंदर हेरोइन थी। खेत से पकड़ी इस हेरोइन का वजन 3 किलो 055 ग्राम पाया गया।

100% LikesVS
0% Dislikes