एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का यूथ काफी फैन हो रहा हैं। खासकर, किशोर लड़कियां, जिनका रुझान सोशल मीडिया की तरफ अधिक हैं। ताजा मामला , दो किशोर लड़कियों का सामने आया। गैंगस्टर बिश्नोई की इंटरव्यू से इतनी प्रभावित हुई कि वह केंद्रीय बठिंडा जेल में मुलाकात करने के लिए पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर सखी केंद्र भेज दिया गया। इस बात की पुष्टि , पुलिस के एक अधिकारी ने की।
केंद्रीय जेल बठिंडा में गुरुवार को एक हैरान करने वाला किस्सा सामने आया। वहां पर दिल्ली की रहने वाली दो किशोर लड़कियां कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से मुलाकात करने पहुंच गई। जेल पुलिस ने दोनों तत्काल हिरासत में ले लिया। प्राथमिक जांच में पता चला कि दोनों ही पढ़ाई करती हैं। सोशल मीडिया में आई गैंगस्टर की इंटरव्यू ने उन्हें काफी प्रभावित किया तथा मन बना लिया कि वह कथित गैंगस्टर से मुलाकात करेंगे।
घर बोला झूठ जा रही है श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच गई बठिंडा
उक्त लड़कियों ने पुलिस समक्ष बोला कि उन्होंने घर पर बोला कि वह अमृतसर श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने जा रही हैं। स्वजनों ने उन्हें इस बात के लिए स्वीकृति दे दी। लेकिन, वह अमृतसर जाने के बजाय केंद्रीय जेल बठिंडा जेल पहुंच गई। तत्काल पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों को सखी केंद्र भेज दिया। परिवार को इस बात की सूचना दे दी गई।