अमृतसर न्यूज़—-बारिश और तेज आंधी से गेहूं की फसल तबाह, शनिवार और रविवार को भी बारिश के आसार

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

पंजाब में बारिश और तेज आंधी से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, शनिवार और रविवार को भी बारिश के आसार हैं। कई स्थानों पर पेड़ टूटकर नहरों में गिर गए जिससे पानी का बहाव अवरुद्ध होने के कारण दो नहरों में कटाव आ गया। इससे सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई और किसानों का भारी नुकसान हुआ है।


वहीं, अमृतसर में गुरुवार आधी रात को आंधी के बाद हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में गेहूं की फसल बिछ गई है जिसे अब कंबाइन मशीन से काटना मुश्किल है। फिरोजपुर और ममदोट में भी फसल का यही हाल देखने को मिला है। जिला खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ. तेज पाल सिंह का कहना है कि पांच से सात एमएम बारिश हुई है। जिन किसानों की गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है, उन्हें पांच दिन तक मौसम खराब रहने पर थोड़ा नुकसान हो सकता है।


सामान्य से 469 प्रतिशत ज्यादा बारिश
पंजाब में शुक्रवार को एक ही दिन में सामान्य से 469 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 0.5 एमएम सामान्य बारिश के मुकाबले प्रदेश में 2.8 एमएम पानी बरसा। लुधियाना में 28.6 एमएम, अमृतसर में 12.4, फरीदकोट में 10 एमएम, गुरदासपुर में 5.8 एमएम, रोपड़ व फतेहगढ़ साहिब में 5.5 बारिश हुई।

100% LikesVS
0% Dislikes