कादियां….बेरहम नशेड़ी हत्यारे, 200 रुपए के लिए हत्या, तेजधार हथियारों से किए गए गए कई वार

वरिष्ठ पत्रकार मकबूल अहमद.कादियां (गुरदासपुर)। 

इंसानियत इस कदर गिर चुकी है कि इंसान अब सामाजिक अहमियत भूल चुका हैं। ताजा मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर, तहसील कादियां से जुड़ा हैं। पैसे देने वाले का बेरहम तरीके से हत्या कर दी गई। मरने वाले की पहचान सुखप्रीत उर्फ साजन निवासी सलाहपुर के तौर पर हुई। इस मामले में  पुलिस ने 3 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि कर दी। प्राथमिकी जांच-पड़ताल में सामने आया कि सिर पर तेजधार हथियारों से कई बार वार किए। अमृतसर के श्री गुरु नानक देव अस्पताल में मृतक ने मंगलवार की देर सांय दम तोड़ा। शव पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया। हत्या करने वाले कथित अपराधी एक नंबर के नशेड़ी हैं। 

ताजा जानकारी के मुताबिक, गांव सलाहपुर के रहने वाले साजन सिंह के पिता सुखप्रीत सिंह ने स्थानीय निवासी सिमरनजीत सिंह से उधारी के 200 लिए थे। जब मृतक के पिता सुखप्रीत सिंह से कथित हत्यारे अपने उधारी के पैसे लेने पहुंचे तो बहसबाजी तथा धक्का मुक्की हो गई। थोड़े समय के भीतर कथित अपराधी ने अपने 3 साथियों सहित किया। बेटे (साजन) ने बीच-बचाव किया तो कथित अपराधी के साथी ईश्वर सिंह, लक्की, जसपाल ने उसके सिर तेजधार हथियारों से कई वार कर दिए। बताया जा रहा है कि पिता अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि, बेटे सुखप्रीत सिंह ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कथित अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी। अपराधी नशेड़ी होने की बात भी पुलिस ने स्वीकार की।   

100% LikesVS
0% Dislikes