एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
वरिष्ठ पत्रकार दलजीत सिंह बेदी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सामाजिक, राजनीति से जुड़े हर श्रेणी के लोग , उनकी काबिलियत को सलाम करते हैं। पंजाब प्रांत के हर छोटे मुद्दे को, उन्होंने भली-भांति समझ कर एक आईना के रूप में पेश किया। समाज से जुड़े हर मुद्दे को अपनी कलम से प्रकाशित कर दुनिया के समक्ष सच्चाई को बयां कर रहे हैं। अब, उनके अथक प्रयास की वजह से पंजाब के साथ जुड़े अच्छी अख्बारों में काम करने वाले पत्रकारों को एक साथ जुट करने के लिए , उन्होंने एक नेक बीड़ा उठाया।
पंजाब की धार्मिक राजधानी अमृतसर में उनके नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्हें पत्रकार यूनियन का संरक्षक नियुक्त किया गया, जबकि, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह थिंड , संयुक्त सचिव जसपाल सिंह विर्दी तथा सचिव हरपाल सिंह को नियुक्त किया गया।
बैठक के बाद जारी प्रेस बयान में महासचिव विर्दी और महासचिव हरपाल सिंह ने कहा कि पत्रकारों का यह संगठन पंजाब स्तर पर बनाया गया है, लेकिन इसकी इकाइयां हरियाणा और दिल्ली में बहुत जल्द स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी पत्रकार सदन पत्रकारों की समस्याओं को न केवल समय-समय पर राज्य और केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगा, बल्कि उनका समाधान करने का भी प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि सदन के संरक्षक दलजीत सिंह बेदी और अध्यक्ष जितेंद्र सिंह थिंड के परामर्श से निकट भविष्य में सदन की बैठक बुलाई जाएगी। शेष पदाधिकारियों की घोषणा जल्द की जाएगी।