PUNJAB NEWS–4 सैनिकों की हत्या मामले में 12 सैनिकों को समन जारी…..कभी भी हो सकती गिरफ्तारी, पुलिस पहुंची अपराधियों के करीब

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

4 सैनिकों की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने 12 सैनिकों से पूछताछ के लिए उनको समन जारी किया है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद पुलिस थाना कैंट में यूनिट के मेजर शुक्ला के बयान पर अज्ञात 2 आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने सेना के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी थी।


कुछ संदिग्ध तथ्य सामने आए


एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान उस समय ड्यूटी पर तैनात 12 सैनिकों से पूछताछ करने के लिए 160 सीआरपीसी के तहत समन जारी किया गया है। एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान कुछ संदिग्ध तथ्य सामने आए है। जिसके चलते पुलिस अब उन 12 सैनिकों से पूछताछ करेगी। एसएसपी ने बताया कि मामले की गहराई के साथ जांच चल रही है।


सीसीटीवी फुटेज से मिले क्लू


पुलिस एवं सेना अधिकारियों ने घटना के बाद कैंट के हर एक गेट की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो स्पष्ट हुआ कि जवानों की हत्या के लिए कोई भी बाहरी व्यक्ति उस समय कैंट अंदर दाखिल नहीं हुआ बल्कि अंदर से ही कातिल आए थे। जांच टीम ने संभावना जताई है कि मामले का खुलासा जल्द हो जाएगा।


कुर्ता पायजामा पहने दो लोगों के आने की बात कही थी


घटना के चश्मदीद वार्ड के कर्मी ने यूनिट के मेजर शुक्ला को बताया था कि दो व्यक्ति सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर आए थे और हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में थाना कैंट पुलिस ने मेजर शुक्ला के बयान पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। घटना के तुरंत बाद सेना ने कैंट को चारों तरफ से सील कर दिया और छावनी के सभी गेट बंद कर लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी थी।


सभी सैनिकों के रिकॉर्ड की जांच


इतना ही नहीं सेना के बड़े अधिकारियों ने छावनी में रहने वाले सभी सेना कर्मियों के रिकॉर्ड को भी चेक किया है। एसपीडी अजय गांधी के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की एक टीम भी जांच में जुटी है। पंजाब पुलिस की टीम में डीएसपी सिटी 2 और थाना कैंट के एसएचओ गुरदीप सिंह शामिल हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes