वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। अब, इस बार पंजाब के जिला गुरदासपुर के भारत-पाकिस्तान सीमांत क्षेत्र बहुपुर के खेत से लगभग 11 करोड़ की हेरोइन (वजन 2 किलोग्राम से ऊपर) बरामद हुई। सीमा सुरक्षा बल की टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर गहनता से जांच पड़ताल आरंभ कर दी। सूत्रों से पता चला है कि टीम ने इस मामले में कुछ संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। टीम तथा खुफिया एजेंसी , उनसे पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल, इस बारे किसी एजेंसी या टीम ने कोई किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की। वाक्य रविवार की देर सायं का बताया जा रहा हैं।
उधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उच्च पदस्थ से जानकारी हासिल हुई कि सीमांत जिला गुरदासपुर के क्षेत्र में किसान के खेत से गश्त दे रहे सीमा सुरक्षा बल जवानों को एक संदिग्ध पैकेट मिला। पैकेट को खोलने पर हेरोइन पाई गई। उसका वजन किया तो 2 किलोग्राम से ऊपर पाई गई। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कुल कीमत 11 करोड़ के लगभग आंकी जा रही हैं। कुछ संदिग्ध हिरासत में ले लिए गए। उनसे गहनता से पूछ पड़ताल जारी हैं। दावा इस बात का किया जा रहा है कि जल्द बड़ा खुलासा हो सकता हैं।
गौरतलब है कि दो दिन के भीतर पंजाब के अलग-अलग सीमांत क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई। ड्रोन को ढेर भी किया जा चुका हैं।