चौंकिए मत- भारतीय सेना रूस में चीन और पाकिस्तान की फौजों से दो-दो हाथ करने की तैयारी में जुटी, क्या इसके पीछे कारण, जानिए… इस खबर में…………?

आतंकवाद रोधी सैन्‍य अभ्यास के लिए सेना और वायुसेना दिखाएंगी अपना कमाल

एसएनई न्यूज़.दिल्ली।

सीमाओं पर जारी तनाव के बीच भारतीय सेना रूस में चीन और पाकिस्तान की फौजों से दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रही है। समाचार रिपोर्ट के मुताबिक शंघाई सहयोग संगठन शांति मिशन के हिस्से के तौर पर आयोजित होने वाले आतंकवाद रोधी सैन्‍य अभ्यास के लिए सेना और वायुसेना उच्च प्रशिक्षित भारतीय सैन्य टुकड़ी रूस जाएगी। रक्षा सूत्रों के मुताबिक सेना, वायुसेना और नौसेना के लगभग 200 जवान एससीओ शांति मिशन के इस सैन्‍य अभ्यास के लिए रूस के ओरेनबर्ग में होंगे।

 गौर करने वाली बात यह है कि इस युद्धाभ्यास में चीन और पाकिस्तान दोनों की सेनाएं भी भाग ले रही हैं। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते से शुरू होने वाला यह अंतर्राष्ट्रीय सैन्‍य अभ्यास 26 सितंबर तक चलेगा। इस सैन्‍य अभ्‍यास में सभी प्रतिभागी आतंकवाद रोधी ड्रिल का हिस्सा होंगे।

सनद रहे कि भारत ने पिछले साल इन सैन्‍य अभ्‍यासों में भाग नहीं लिया था। वास्तविक नियंत्रण रेखा को एकतरफा रूप से बदलने की चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की कोशिशों के चलते भारत इस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास से पीछे हट गया था।

50% LikesVS
50% Dislikes