एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को एक बार फिर से भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया। इस बार मामला पंजाब के सीमांत क्षेत्र दाओके से जुड़ा हैं। खेत से 5 किलोग्राम हेरोइन ( 25 करोड़) की बरामद हुई। खेप ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई। कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। फिलहाल , इस बात की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हुई। सूत्रों के हवाले से सूचना हासिल हुई कि इस खेप के तार कुछ सरहदी तस्करी के साथ जुड़े हैं।
अधिक जानकारी देते, सीमा सुरक्षा बल के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि अमृतसर में स्थित गांव दाओके में शुक्रवार-शनिवार की मध्यकालीन रात्रि को सीमा सुरक्षा बल की टीम गश्त दे रही थी। अचानक से क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की आवाज सुनाई दी। टीम एकदम सतर्क हो गई। सूत्रों से पता चला है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग तथा रोशनी बम भी दागे। कितनी संख्या थी, इस बारे कोई पुष्टि नहीं हुई।
शनिवार को टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम ने खेत में एक संदिग्ध वस्तु देखी। वहां पर 5 पैकेट थे। तलाशी लेने पर 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र से कुछ समय पूर्व हेरोइन बरामद हुई थी।