बेरहमी से 2 युवकों की हत्या, खून से लथपथ शव बस स्टैंड से बरामद

Group of people at the crime scene, detective and forensics next to a dead body.

एसएनई नेटवर्क.पटियाला।

2 युवकों का बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला जुड़ा है शाही शहर पटियाला से। शव बस स्टैंड के पास खून से लथपथ बरामद कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक दोनों का कत्ल तेजधार हथियारों से देर रात किया गया है। सुबह पुलिस को वारदात के बारे में सूचना मिली।


मृतकों की पहचान


मारे गए युवकों की पहचान नकुल कुमार (18) पुत्र सतीश कुमार निवासी गली नंबर छह पुराना बिशन नगर और अनिल कुमार (20) उर्फ छोटू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी के तौर पर हुई है। थाना लाहौरी गेट पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था।


यह आया सामने


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मरने वाले दोनों दोस्त थे और तीन-चार दिन पहले इनका कुछ लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ था। पुलिस को शक है कि इस रंजिश में ही दोनों का कत्ल किया गया है। आज सीएम भगवंत मान को सरकारी गर्ल्स कालेज के सालाना पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लेने आना है।

100% LikesVS
0% Dislikes