एसएनई नेटवर्क.पटियाला।
पंजाब में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रसिद्ध पंजाबी गायक करन औजला के मैनेजर शारपी घुम्मन को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पटियाला से की गई है। हाल ही में गायक करन औजला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद अनमोल बिश्नोई के साथ स्टेज पर नाचते दिखाई दिया था। अनमोल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद गायक करन औजला विवादों में घिर गए थे। हालांकि बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर कैलिफोर्निया में हुए उक्त समागम में अनमोल बिश्नोई की भागीदारी के बारे में स्पष्टीकरण भी दिया था। करन ने कहा था कि वह एक शादी समागम में परफार्मेंस करने के लिए अमेरिका गए थे और उन्हें इस बात का पता नहीं था कि इस समागम में कौन-कौन शिरकत कर रहा है। माना जा रहा है कि पंजाब में पंजाबी गायकों, गैंगस्टरों व ट्रैवल एजेंटों के बीच बढ़ते नेक्सस को तोड़ने की दिशा में एजीटीएफ का यह बड़ा कदम है।
ऐसे आया था विवादों में
इस वीडियो के सामने आने के बाद गायक करन के साथ-साथ उनका मैनेजर भी विवादों में आ गया था, क्योंकि इस शो को उसी ने बुक किया था। बताया जा रहा है कि इसी के चलते एजीटीएफ ने शारपी घुम्मन को गिरफ्तार किया है। शारपी से सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में पूछताछ की जा सकती है। यह भी सामने आ रहा है कि गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई ने ही अपने भाई अनमोल को फर्जी पासपोर्ट के जरिये अमेरिका भेजा था।