AMRITSAR NEWS–रामदास कस्बे को नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव मंजूर…..सीएम ने कैबिनेट बैठक में लिया अहम फैसला

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर/चंडीगढ़।


कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि अमृतसर जिले में नया ब्लॉक रामदास बनाने की सहमति दे दी है। अमृतसर जिले के अजनाला ब्लॉक से 75 ग्राम-पंचायतों को अलग कर एक नया ब्लॉक रामदास बनाया जाएगा। 

इसके निर्माण से इन 75 गांवों में विकास गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा कैबिनेट ने नए बने ब्लॉक के मामलों को प्रभावी ढंग से व्यवस्थित करने के लिए ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के पद के सृजन को भी मंजूरी दे दी है। 

उन्नति की राह खोलें

मुख्यमंत्री के इस ऐलान के उपरांत स्थानीय निवासियों ने राज्य सरकार का आभार जताते कहा कि अब इस क्षेत्र में उन्नति के राह खुलेंगे। उनके मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित इस क्षेत्र को हर बार की सरकार ने नजरअंदाज किया। अब, वर्तमान सरकार ने  नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। इससे युवा पीढ़ी को विदेश जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि यहां पर नए रोजगार पैदा होंगे तथा उन्हें काम करने का अवसर हासिल होगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes