AMRITSAR BREAKING—सरेआम की थी गुंडागर्दी, पिस्टल से किसान पर कर दिए थे 4 फायर, एएसआई शिव कुमार की सूझबूझ से 24 घंटे में सुलझाया मामला, हथियार सहित अपराधी गिरफ्तार

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

कुछ दिन पूर्व एक किसान पर बदमाश ने सरेआम गोलियां चला दी थी। मामला, अमृतसर के थाना वेरका क्षेत्र से जुड़ा था। उस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए वेरका के रहने वाले कथित अपराधी लखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। कथित अपराधी से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल तथा कुछ कारतूस को बरामद कर लिया। कथित अपराधी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस मामले को सुलझाने में एएसआई शिव कुमार की अहम भूमिका रही। उनकी सूझबूझ की वजह से उक्त मामले को 24 घंटा में सुलझा लिया गया। 

प्राथमिक जांच में सामने आया की कि कथित अपराधी पूर्व में आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ। फिलहाल, इस बात की अभी पुलिस ने कोई अधिकारिक पुष्टि तो नहीं की, लेकिन, विभागीय सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि हो गई कि अपराधी के पूर्व में भी कई झगड़े चल रहे हैं। हथियार गैर कानूनी या फिर लाइसेंसी था, इस बारे पुलिस जांच-पड़ताल में जुट चुकी हैं। संकेत, इस बात के मिल रहे है कि इस केस में पुलिस बड़ा खुलासा जल्द ही कर सकती हैं। 

पुलिस जानकारी के मुताबिक, 28 अप्रैल को गांव मूदल का रहने वाला किसान निशान सिंह अपने ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर गेहूं को स्थानीय भगतावालां मंडी से बेच कर वापस घर लौट रहा था। सायं 6 बजे के करीब कथित अपराधी अपनी स्कूटी पर सवार होकर निकल रहा था। उसने किसान को रुकने का इशारा किया। किसान नहीं रोका। पीछा करते हुए अपराधी ने ट्रैक्टर-ट्राली के सामने अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। इतने में किसान ने उसे हटाने के लिए बोला तो वह भड़क उठा। अपनी पिस्टल से 4 फायर कर दिए। गनीमत रहा की कि गोली किसान को नहीं लगी, बल्कि पास से गुजर गई। मौके से अपराधी फरार हो गया। 

सूचना पाने पर संबंधित थाना पुलिस के प्रभारी एसएचओ हरसंदीप सिंह एवं एएसआई शिव कुमार पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। मामले को जल्द सुलझाने के लिए एएसआई शिव कुमार को जिम्मेदारी सौपी गई। एएसआई ने अपनी टीम सहित 24 घंटा में कथित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से पिस्टल तथा कारतूस बरामद किए। अन्य कथित आपराधिक मामलों से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है, इसलिए अदालत से रिमांड की मांग की जा सकती है, ताकि, इस केस के अलावा अन्य केस को भी जल्द सुलझाया जा सकें। 

100% LikesVS
0% Dislikes