एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
पासपोर्ट कार्यालय में उस समय भारी हंगामा हो गया, जब पंजाब प्रांत के अलग-अलग हिस्सा से पहुंचे युवाओं को पता चला की कि आज छुट्टी है, फिर होना क्या था कि युवाओं ने रोड जाम कर दिया। ट्रैफिक अवरुद्ध हो गई। 2-2 किलोमीटर लगा दिया जाम। इन परिस्थितियों में प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में ट्रैफिक तथा सिविल प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए प्रदर्शनकारियों को समझाने में प्रशासन जुट चुका है। उधर, पासपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि अगले दिन इन्हें बुलाकर काम को पूरा कर दिया जाएगा। किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
क्या था पूरा प्रकरण
दरअसल,अमृतसर में पासपोर्ट सेवा केंद्र माल रोड पर पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवाने पहुंचे युवाओं ने जब अचानक दफ्तर के बाहर छुट्टी का नोटिस चस्पा कर दिया गया। परिणामस्वरुप, युवाओं में रोष पैदा हो गया। उन्होंने रोड जाम कर दिया। वाहन चालक तथा राहगीर काफी परेशान हो गए। पुलिस तथा प्रशासन, इन्हें समझाने में जुट गया हैं।
अगले दिन काम पूरा कर दिया जाएगा, कोई परेशान मत हों….अधिकारी
इस बीच पासपोर्ट केंद्र के उच्च अधिकारी ने अपना जारी बयान करते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आज छुट्टी घोषित की गई, इसलिए छुट्टी का नोटिस चस्पा दिया। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, काम अगले दिन पूरा हो जाएगा। किसी को परेशान होने की भी नहीं जरूरत हैं।