अनिल भंडारी.अमृतसर चंडीगढ़।
चौकिए मत……अब अमृतसर पुलिस भी पूरे विश्व में प्रसिद्ध अमेरिका की पुलिस के तौर तरीकों की तरह काम करने जा रही है। क्योंकि, जिला अमृतसर पुलिस आयुक्त विक्रमजीत दुग्गल ने एक ऐसी तकनीक का लोकार्पण कर कमाल कर दिया है, जिसको लेकर उनके सीनियर भी उनकी फैंस की सूची में शामिल हो गए।
जी हां….अब शहर के प्रत्येक नागरिक के लिए आयुक्त दुग्गल ने व्हट्सएप नंबर 9592589112 जारी किया। यह नंबर प्रत्येक उस नागरिक के लिए 24-7 उपलब्ध रहेगा। जिनके पास हर वो संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो। तुरंत , इस नंबर पर संदेश या फिर वीडियो बनाकर शेयर कर सकती है। इतना ही नहीं, इस संदेश तथा वीडियो की जानकारी मिलने पर पुलिस एकदम मुस्तैदी के साथ हरकत में आ जाएगी तथा उस पर काम तत्काल काम शुरु हो जाएगा। जानकारी देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखने का पुलिस आयुक्त दावा कर रहे है।
पुलिस आयुक्त ने मंगलवार पुलिस लाईन में इस अत्याधुनिक तकनीक का लोकार्पण करते कहा कि यह पुलिस इतिहास में हर नागरिक के लिए अच्छा दिन है। अब हर किसी नागरिक को पुलिस की तरफ से उचित अधिकार दे दिया गया है कि अपनी समस्या तथा शहर में किसी प्रकार से संदिग्ध गतिविधियों को इस नंबर पर संदेश या फिर वीडियो बनाकर सांझा कर सकता है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी संदेश या वीडियो को पुलिस गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करेगी।
जय हिंद—पुलिस आयुक्त (अमृतसर) विक्रमजीत दुग्गल।