एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना इस्लामाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके की बताई जा रही है। वारदात रविवार देर रात्रि 4 अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया। घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं। मृतक सीए सौरभ सोढ़ी वारदात के समय अपने घर में बने दफ्तर में बैठे थे। आरोपी सीए का मोबाइल, गले से सोने की चेन और पर्स लेकर भाग निकले। हत्या के पीछे असल कारण क्या रहा, इस बारे पुलिस जांच-पड़ताल में जुट चुकी हैं। परिवार के बयान पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।
मां मंजू सोढी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सौरभ सोढ़ी चार्टेड अकाउंटेंट था और वकालत की पढ़ाई भी पूरी कर चुका था। रविवार रात को सौरभ की पत्नी और दो पोतियां घर में आराम कर रहे थे। बेटा सौरभ अपने घर में बने दफ्तर में बैठा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा पर सवार होकर 4 नकाबपोश उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो वे चारों नकाबपोश जबरदस्ती अंदर आ धमके। आरोपियों के हाथ में पिस्तौल और दातर थे। उनमें से एक उनके बेटे का नाम लेकर चिल्लाने लगा। शोर सुनकर जब बेटा कमरे से बाहर आया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जब उनके बेटे ने नकाबपोशों का विरोध किया तो एक ने बेटे को गोली मार दी।
छाती पर लगी थी गोली
मां मंजू सोढ़ी ने बताया कि एक गोली सौरभ सोढी की छाती में लगी और वह वहीं गिर गया। गंभीर हालत में बेटे को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस्लामाबाद थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि सौरभ सोढ़ी के घर में और गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है।