AMRITSAR BLAST—2 धमाकों की जांच तेजी से…..एनआईए, एनएसजी ने आतंकी पहलू पर शुरू की जांच…..आतंकी गतिविधियों से तार जुड़े होने की आशंका

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर/चंडीगढ़। 

श्री हरमंदिर साहिब के समीप हेरिटेज स्ट्रीट में शनिवार-सोमवार को हुए 2 धमाकों की जांच तेज हो गई है। एनआईए के बाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम भी मौके का जांच के लिए पहुंची है। एनआईए और एनएसजी ने इस मामले की जांच आतंकी पहलू पर भी शुरू कर दी  है। एक दिन पहले पंजाब पुलिस निदेशक ने कहा था कि इस मामले के तार आतंकी गतिविधियों या फिर शररती तत्वों के साथ जुड़े होने से बिल्कुल भी नहीं नकारा जा सकता। 


डीजीपी ने यह महत्वपूर्ण बात कहीं थी


पंजाब के डीजीपी ने कहा था कि धमाका देसी बम की वजह से हुआ है। आतंकी घटना या साजिश कहना अभी जल्दबाजी होगी। दोनों घटनाओं की हर एंगल से जांच की जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दोनों धमाके में किसी छर्रे का इस्तेमाल नहीं किया गया। ट्रिगरिंग मैकेनिज्म और कोई डेटोनेटर नहीं मिला है। विस्फोटक पदार्थ पार्किंग के पास कंटेनर में रखा था। उसमें एक धागा लटका था। वहां से निकलने वाले किसी व्यक्ति ने अनजाने में यह धागा खींच दिया और विस्फोट हो गया।


जांच करने पहुंची एनआईए की टीम


धमाकों की जांच करने सोमवार की रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम अमृतसर पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने जांच में शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। इसके साथ ही एनआईए के अधिकारियों ने फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर घटनास्थल से इकट्ठे किए गए साक्ष्यों के बारे में जानकारी हासिल की।


इन युवकों की तलाश


उधर, पुलिस को शनिवार धमाके में घायल 2 युवकों की तलाश है। घटना के बाद लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल जाने की सलाह दी थी लेकिन वे भाग गए थे। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है। धमाके में जख्मी हुआ एक युवक सोनू राजपूत तो सामने आ गया था। उसने मीडिया को धमाके की जानकारी दी थी। दो अन्य युवक भी जख्मी थे। संदेह जताया जा रहा है कि धमाका उस समय हुआ, जब एक युवक के हाथों से बैग नीचे गिरा। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की मदद से उनकी जानकारी जुटाने में लगी है।

100% LikesVS
0% Dislikes