एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
पंजाब की सत्ता में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है, लेकिन नशे को जड़ समाप्त करने का दावा करने वाली इस पार्टी की सरकार भी नहीं कुछ कर पाई। आलम यह है कि पंजाब प्रांत में प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र से युवक की नशे के ओवरडोज से मृत्यु का समाचार आता रहता है। इस बार मामला पंजाब के जिला अमृतसर के अधीन एक गांव का हैं। वहां पर एक युवक की नशे के ओवरडोज की वजह से मृत्यु हो गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। राज्य की सरकार को बार-बार कोस रही है कि इस नशे को अभी तक नहीं खत्म किया जा सका।
मृतक करनैल सिंह की मां बीबी मनजीत कौर ने कहा कि उनका बेटा 8-10 साल से नशा करता था। करनैल सिंह कई बार घर से निकल जाता था और कई-कई महीने घर नहीं लौटता। उन्होंने कहा कि पहले दो सरकारों ने हमारे बच्चों की जिंदगियों से खेला और अब तीसरी सरकार हमारे नौजवान बच्चों को नशों के जरिये खत्म करने लगी है। सरकारों ने हम गरीबों का कभी कुछ नहीं सोचा। उन्होंने पंजाब सरकार से गुहार लगाई कि उसका पुत्त तो मर गया, अब लोगों के बेटों को तो बचा लो।
किसान नेता ने यह बात बोली बड़ी
किसान नौजवान संघर्ष कमेटी के सूबा प्रधान ने कहा कि लंबे समय तक नशों के खिलाफ संघर्ष किया लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। प्रतिदिन नशे की वजह से राज्य भर में किसी न किसी युवक की ओवरडोज की वजह से मौत हो जाती है।