एसएनई नेटवर्क.बरनाला ।
सड़क हादसे में पति-पत्नी, एक बच्ची समेत 4 लोगों की तड़प-तड़प कर मृत्यु हो गई। यह दर्दनाक हादसा बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर तपा मंडी के पास सोमवार की देर सायं का हैं । मोटरसाइकिलों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने कार और ड्राइवर को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। मृतकों की परिवार में मातम का माहौल हैं। बताया जा रहा है कि परिवार कार से धार्मिक स्थल सालासर से माथा टेककर आ रहा था। सभी के शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, कार भूपेंद्र कुमार चला रहा था। कार जब तपा से बरनाला की तरफ गुरुदेव ढाबे के नजदीक पहुंची तो दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पहली बाइक पर एक बच्ची व उसके माता-पिता सवार थे। उनकी पहचान गांव काहनेके के चमकौर सिंह, उनकी पत्नी राजवीर कौर और 4 वर्षीय बेटी हरकीरत के रूप में हुई है। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति बेअंत सिंह सवार था। घायलों को तपा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर सभी घायलों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान के आधार पर भूपेंद्र कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।