वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर।
घर में घुसे चोर ने लूट की नीयत से एक 60 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, महिला के शव को खुर्द बुर्द कर गटर में डाल दिया। दुर्गंध से पड़ोसियों को शक हुआ तो शव को गटर से बाहर निकाला।
तत्काल पहुंची पुलिस
हत्या की सूचना मिलते ही थाना पुलिस पार्टी प्रभारी सहित मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मामला दीनानगर के अधीन आते एक गांव का है। मृतक महिला की पहचान कमला देवी पत्नी सेवानिवृत्त स्वर्गीय सूबेदार करण सिंह के रूप में हुई है। पता चला है कि मृतक महिला का एक बेटा मर्चेंट नेवी में कैप्टन है और दूसरा बेटा चंडीगढ़ में एफसीआई में इंस्पेक्टर है। बेटी रेनू चूंकि पठानकोट में रहती है। बेटी के बयान पर मिथुन उर्फ प्रेम चंद निवासी अवांखा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शव के पास मिली लोहे की रॉड
महिला के पड़ोस में रहते पवन कुमार ने बताया कि उसने गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को कमला देवी के घर के बाहर देखा। उसने उसे यहां आने का कारण पूछा तो वह मोटरसाइकिल स्टार्ट कर फरार हो गया। संदेह होने पर वह कमला देवी के घर पहुंचा तो वहां पर एक कमरे में खून बिखरा हुआ था और पास ही लोहे की रॉड पड़ी हुई थी लेकिन कमला देवी का पता नहीं चल पा रहा था। हर तरफ ढूंढने के बाद घर के प्रांगण में गटर का ढक्कन उठाकर देखा तो उसमें कमला देवी का शव लटक रहा था।