AMRITSAR BREAKING–तस्करों ने पुलिस के समक्ष किया बड़ा खुलासा….जिसे सुन पुलिस के उड़ गए होश…..जल्द बड़े खुलासा होने का दावा कर रही पुलिस

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

तस्कर जोबनजीत सिंह की निशानदेही पर 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन, 1 किलो 950 ग्राम नशीला पाउडर, 7 लाख 40 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल और 5 कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी तस्कर के इस खुलासे से पुलिस के होश उड़ा दिए। पता चला है कि कथित अपराधी के संबंध पाकिस्तान के मशहूर तस्करों के साथ भी निकले। फिलहाल, पुलिस ने जांच का विषय बताकर कुछ खास जानकारी साझा नहीं की। कथित अपराधी की 3 दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत हासिल हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोई खुलासा किया जा सकता हैं। 


 एडीसीपी सिटी-1 डॉ. मेहताब सिंह ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। एसीपी गुरिंदर सिंह नागरा और लखविंदर सिंह कलेर भी मौजूद थे। एडीसीपी ने बताया कि बी डिवीजन थाने की पुलिस ने 16 मई 2023 को 100 फीट रोड से जोबन जीत सिंह को काबू करके उसके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।


ऐसे हुआ बड़ा खुलासा


आरोपी से जब पूछताछ की गई तो बड़े खुलासे हुए। सामने आया कि उसके पाकिस्तानी तस्कर अली के साथ संबंध हैं। उसने पाक तस्करों से फोन के जरिये संपर्क कर कुछ समय पहले ड्रोन के जरिये घरिंडा थाना क्षेत्र के गांव भरोपाल क्षेत्र में हेरोइन की खेप मंगवाई थी। यह खेप सरहद पास से ड्रोन माध्यम से उक्त क्षेत्र में पहुंचाई गई। पाकिस्तान तस्करों के साथ संबंध होने की बात सामने आई है तथा किन-किन तस्करों के साथ संबंध रहे, उनकी जानकारी जल्द ही साझा की जा सकती है। 

100% LikesVS
0% Dislikes