AMRITSAR NEWS–इस क्षेत्र में घुसा पाक ड्रोन………18 करोड़ की फेंकी पाकिस्तानी हेरोइन हुई बरामद……तस्करों की तलाश जारी 

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर। 

पाकिस्तानी चाइना निर्मित ड्रोन को मार गिराया गया। ड्रोन के साथ बंधी 3.3 किलोग्राम पाकिस्तानी हेरोइन (लगभग 18 करोड़) की बरामद हुई। वाक्य शनिवार-रविवार की मध्यकालीन रात्रि लगभग 2 बजे के करीब का बताया जा रहा हैं। घटनाक्रम धनोकलां (अमृतसर सेक्टर) का हैं। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी ने अपने वक्तव्य में किया। 

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व भी अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान के 2 ड्रोन को मार गिराया था। लगभग 12 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई थी। 

यह था पूरा प्रकरण

सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अमृतसर सेक्टर के गांव धनोकलां में स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बल ड्युटी कर रहे थे। अचानक , उन्हें सरहद पार से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन घुसने की आहट सुनाई दी। तत्काल टीम सतर्क हो गई। टीम ने फायरिंग तथा रोशनी बम दागे। तुरंत, पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया गया। रात का अंधेरा घना होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। सुबह तलाशी लेने के उपरांत खेत से पाकिस्तानी ड्रोन हासिल हो गया। धागे के साथ तीन पैकेट थे। तलाशी लेने पर 3.3 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। खेप के साथ संबंध रखने वाले तस्करों की तलाश जारी हैं। स्थानीय पुलिस की मदद ली जा रही हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes